ठाणे: कोरोना वायरस के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न पर्यटन स्थलों पर आम नागरिकों के जाने से रोक लगा दी है। लोग ठाणे के येऊर पहाड़ी पर स्थित संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान परिसर, मुंबई के बोरीवली स्थित नैशनल पार्कवसई के तुंगारेश्वर अभयारण्य तथा नवी मुंबई के ऐरोली स्थित खाड़ी किनारे के फ्लेमिंगो अभयारण्य में नहीं जा सकेंगे। इन पर्यटन स्थलों पर फिलहाल 17 मार्च से 31 मार्च तक पाबंदी लगाई गई है। आदेश के अनुसार, इन स्थानों आने वाले पर्यटकों के अलावा सुबह-शाम सैरसपाटा करने वालों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
नैशनल पार्क-अभयारण्य जाने पर पाबंदी
• Shamshad Ali