कल्याणः कैदियों को भी कोरोना वायरस का डर सता रहा है। कैदियों ने आरोप लगाया है कि कल्याण स्थित आधारवाडी जेल में साफ-सफाई नहीं है और अव्यवस्था पसरी हुई है। कैदियों का आरोप है कि जेल प्रशासन ने कोरोना से रोकथाम की कोई व्यवस्था नहीं की है। इसके चलते कैदियों ने जेल प्रशासन के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू कर ___ एक दिन पहले जेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अधारवाडी जेल में दौरे पर आए हुए थे। जेल के कैदियों ने उनसे कोरोना वायरस से बचने के लिए जेल में साफ-सफाई तथा दूसरे इंतजाम करने की बात कही। एक कैदी के रिश्तेदार ने वॉट्सऐप पर एक पत्र वायरल कर दिया, जिसमें आरोप है कि कैदियों की मांग पर जेल प्रशासन ने कोई दिलचस्पी नहीं ली। इसके बाद कैदियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। नवभारत टाइम्स ने इस बारे में वरिष्ठ जेलर से बात करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल नहीं उठा। वहीं आधारवाडी जेल में बंद एक कैदी की पत्नी ने को बताया कि कैदियों के साथ जेल में बरा बर्ताव किया जाता है। उनकी सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन सतर्क नहीं है
कोरोना से डरे कैदियों ने की भूख हड़ताल
• Shamshad Ali