जाती महापूजा रद्द


भिवंडी के पद्मानगर स्थित अयप्पा मंदिर के वार्षिक उत्सव के अंतर्गत होने वाले विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम रद्द किए गए हैं। मंदिर के कुछ प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा अयप्पा स्वामी की पूजा करके कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए प्रार्थना की गई है। अयप्पा मंदिर व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने बताया कि मंदिर के वार्षिक समारोह के अवसर पर 500 महिलाओं की कलश यात्रा निकाली जाती थी। कलश यात्रा के बाद अयप्पा स्वामी की महापूजा एवं भंडारा का आयोजन किया जाता था, जिसमें लगभग 10 हजार लोग शामिल होते थे। इस वर्ष भी मंदिर के वार्षिक समारोह की सारी तैयारी की गई थी। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण मंदिर व्यवस्थापन समिति ने महापूजा कार्यक्रम रद्द कर दिया है।