मुंबई : करीब नौ महीने के इंतजार के बाद बीएमसी
में भाजपा ने अपना नया ग्प रु नेता विनोद मिश्र को चुना
है। मनोज कोटक के सांसद चुने जाने के बाद से ही नए
नेता का इंतजार था। भाजपा के नगरसेवकों की बैठक में
मुलुंड से नगरसेवक प्रभाकर शिंदे का नाम नेता प्रतिपक्ष
के लिए तय किया गया। हालाकिं , बीएमसी के ऐक्ट में
इस तरह से ग्प रु नेता और नेता प्रतिपक्ष के लिए अलगअलग प्रावधान न होने के कारण इस फैसले के लागू होने
को लेकर कई प्रश्न कायम है।
उप-नेता पद पर उज्ज्वला मोडक और रीता मकवाना
को नियुक्त किया गया है जबकि मुख्य प्रतोद पद पर
सुनील यादव को चुना गया है। भालचंद्र शिरसाट को
प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनी गई नई टीम
ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात भी की।
नौ महीने बाद BMC में भाजपा को मिला नेता
• Shamshad Ali